Mercedes-AMG GT 63 और GT 63 Pro लॉन्च: 3 करोड़ में सुपरकार का दम, 3.2 सेकंड में 100 kmph की रफ्तार

Mercedes-AMG GT 63 और GT 63 Pro: अगर आप उन लोगों में हैं जिन्हें रफ्तार से बेइंतहा प्यार है और जिनका दिल हर नई सुपरकार को देखकर धड़क उठता है, तो Mercedes-AMG की ये शानदार पेशकश आपके लिए किसी सपने के सच होने जैसी है। 2020 में बंद होने के बाद अब Mercedes ने अपनी बेहद पॉपुलर और दमदार AMG GT 63 और GT 63 Pro को एक नए अवतार में भारत में लॉन्च कर दिया है। आइए जानते हैं क्या खास है इस सुपरकार में, जिसकी शुरुआती कीमत ही 3 करोड़ रुपये है।

दमदार डिजाइन जो हर नजर को ठहरने पर मजबूर कर दे

Mercedes-AMG GT 63 और GT 63 Pro का एक्सटीरियर डिजाइन एकदम स्पोर्टी और अग्रेसिव है। ये गाड़ियां दूर से ही अपनी पहचान बयां कर देती हैं। सामने की ओर शार्प और प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स दी गई हैं, जो बेहद स्लीक DRLs के साथ आती हैं। चौड़ा ब्लैक एयर इन्टेक और कार्बन फाइबर के डिटेल्स इसे एक बेहद ताकतवर लुक देते हैं।

Mercedes-AMG GT 63 और GT 63 Pro

साइड प्रोफाइल की बात करें तो स्लोपिंग रूफलाइन और फ्लश डोर हैंडल इसे एक प्रॉपर कूपे लुक देते हैं। लो-प्रोफाइल टायर और शार्प अलॉय व्हील्स इसकी खूबसूरती को और बढ़ाते हैं। पीछे की तरफ कनेक्टेड LED टेललाइट्स और ब्लैक डिफ्यूज़र के साथ क्वॉड एग्जॉस्ट सेटअप इसे रात में और ज्यादा आकर्षक बनाते हैं।

GT 63 Pro में कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स जैसे बड़े और हल्के 21-इंच अलॉय व्हील्स, बेहतर टायर्स, बड़े ब्रेक्स और एडवांस्ड एयरोडायनामिक्स सिस्टम दिए गए हैं, जो इसे ट्रैक पर भी बेहतरीन परफॉर्मेंस देने में सक्षम बनाते हैं।

अंदर बैठते ही प्रीमियम लग्जरी का एहसास

कैबिन में कदम रखते ही इसका ऑल-ब्लैक स्पोर्टी इंटीरियर आपका दिल जीत लेता है। डैशबोर्ड पर सॉफ्ट-टच मटीरियल और कंट्रास्ट स्टिचिंग इसे एक रिच फील देती है। ड्राइवर की सुविधा के लिए 3-स्पोक AMG स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जिसमें ड्राइव मोड और सस्पेंशन सेटिंग्स कंट्रोल करने के लिए रोटरी डायल्स मौजूद हैं।

दो डिजिटल डिस्प्ले – एक 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले और दूसरा 11.9-इंच का टचस्क्रीन – पूरी टेक्नोलॉजी का अनुभव देते हैं। इसमें सिग्नेचर सिल्वर AC वेंट्स और एम्बिएंट लाइटिंग मिलकर केबिन को और भी प्रीमियम बनाते हैं।

नई जनरेशन AMG GT अब 2+2 लेआउट के साथ आती है। यानी पीछे भी दो सीटें दी गई हैं। हालांकि लंबी दूरी पर पीछे की सीटें बच्चों या पालतू जानवरों के लिए ही ज्यादा सुविधाजनक रहेंगी।

फीचर्स और सेफ्टी में भी कोई समझौता नहीं

फीचर्स की बात करें तो दोनों मॉडल में मल्टी-जोन ऑटोमैटिक AC, पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीटें, बर्मेस्टर साउंड सिस्टम और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे लक्जरी फीचर्स दिए गए हैं।

सेफ्टी के लिए इसमें 8 एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, रियर कैमरा विद पार्किंग सेंसर्स और सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट मौजूद हैं। ये सभी फीचर्स इसे सिर्फ तेज रफ्तार ही नहीं बल्कि सुरक्षित भी बनाते हैं।

जब बात हो ताकत की – इंजन है सबसे बड़ा हथियार

Mercedes-AMG GT 63 और GT 63 Pro दोनों में ही 4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन लगाया गया है। हालांकि पावर आउटपुट में थोड़ा फर्क है।

GT 63 में 585 PS की ताकत और 800 Nm टॉर्क मिलता है। वहीं GT 63 Pro और भी दमदार है, जिसमें 612 PS की ताकत और 850 Nm का टॉर्क मिलता है। दोनों ही गाड़ियां 9-स्पीड मल्टी-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ी हैं और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस हैं।

0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार ये दोनों कारें महज 3.2 सेकंड में पकड़ लेती हैं। इसकी टॉप स्पीड इलेक्ट्रॉनिकली लिमिटेड 317 kmph है। यानी परफॉर्मेंस के मामले में यह कारें किसी रेसिंग ट्रैक पर भी किसी से पीछे नहीं रहने वालीं।

Mercedes-AMG GT 63 और GT 63 Pro कीमत और मुकाबला

Mercedes-AMG GT 63 और GT 63 Pro

भारत में Mercedes-AMG GT 63 की एक्स-शोरूम कीमत 3 करोड़ रुपये है, जबकि ज्यादा पावरफुल और एडवांस्ड फीचर्स वाली GT 63 Pro की कीमत 3.65 करोड़ रुपये रखी गई है। यानी Pro वेरिएंट पर करीब 65 लाख रुपये का अतिरिक्त खर्च करना पड़ेगा।

इन कारों का सीधा मुकाबला Porsche 911 और Aston Martin Vantage जैसी सुपरकार्स से होता है। लेकिन AMG की परफॉर्मेंस और लग्जरी का अपना ही अलग फैन बेस है।

Mercedes-AMG GT 63 और GT 63 Pro आखिर में

Mercedes-AMG GT 63 और GT 63 Pro उन लोगों के लिए हैं, जिनके लिए रफ्तार, लग्जरी और ब्रांड का नाम सबसे बड़ी प्राथमिकता है। अगर आपकी जिंदगी में ऐसी कोई गाड़ी जोड़ने का सपना है, तो ये कारें सच में आपका दिल खुश कर देंगी।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल केवल जानकारी और जनरल अवेयरनेस के उद्देश्य से लिखा गया है। कीमतें और स्पेसिफिकेशन समय-समय पर बदल सकते हैं। गाड़ी खरीदने से पहले नजदीकी डीलरशिप से पूरी जानकारी जरूर लें।

Leave a comment