हम सभी जानते हैं कि हमारे देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बढ़ते जा रहा है। और सभी लोग Ola कंपनी की स्कूटर ज्यादा पसंद करते हैं। जिसमे से Ola S1 x स्कूटर के प्राइस पर भारी गिरावट देखने को मिला है। और अभी त्योहारों का सीजन चल रहा है अगर इन त्योहारों में आप नया इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे हैं तो Ola S1 x स्कूटर आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। तो चलिए इस Ola स्कूटर के बारे में हम पूरा जानकारी लेते हैं।
Ola S1 x की फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Ola की स्कूटर हमेशा से अपने परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं ola S1 x स्कूटर में 2.7 kwh मोटर पॉवर मिलता है। जो 95 km तक आराम से दुरी तय कर लेती है। ये स्कूटर फास्ट चार्जिंग के साथ आता है जो 5 घंटो में पूरा चार्ज हो जाता है। अतः Ola S1 x में डिजिटल डिस्प्ले, मोबाइल कनेक्टिविटी, एलईडी लाइट्स, टयूबलेस टायर, के फीचर्स दिए गए हैं। और ये इलेक्ट्रिक स्कूटर में OTA अपडेट जैसे फीचर के साथ वेकेंशन मोड को जोड़ा गया है। और इस स्कूटर में एडवांस फीचर दिया गया है जो इस स्कूटर को चलते समय भी रिचार्ज करता है।
सिंगल चार्ज में कितना है ड्राइविंग रेंज
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज हो जाने के बाद अपने वैरायटी में शानदार रेंज प्रदान करती है। अतः 2kwh मोटर पावर को एक बार चार्ज करने पर 95 किलोमीटर तक चल सकता है। जबकि 3kwh वाले मोटर पावर 145 किलोमीटर तक आराम से दूरी तय कर सकता है। सबसे शानदार परफॉर्मेंस 4kwh में देखने को मिलता है जो 190 किलोमीटर तक आराम से दूरी तय कर लेता है। इसके अलावा कंपनी की तरफ से इस स्कूटर के बैटरी में 8 साल के वारंटी मिलता है। जिससे ग्राहकों को एक लंबे समय तक शानदार परफॉर्मेंस वाला बैटरी के साथ विश्वास और सुरक्षा मिलती है।
Ola S1 x की कीमत
ओला कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरायती कीमत 77,999 थी लेकिन इसका कीमत में भारी गिरावट दिखने को मिला है। जिससे यह 49,000 में मिल रहा है और इस कीमत में Ola S1 x स्कूटर 2024 के बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकता है। अगर आप इन त्यहारो में एक शानदार लुक, परफॉर्मेंस और बैट्री पैक वाला एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते है तो आपके लिए ola S1 x इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बेस्ट चॉइस हो सकता है।
Ola S1 x की निष्कर्ष
अगर आप एक ब्रांडेड कंपनी की स्कूटर लेना चाहते हैं जिसमें आपको दमदार परफॉर्मेंस, शानदार लुक और एडवांस्ड फीचर्स मिले तो ऐसे में ओला के तरफ से आने वाली ओला S1 x एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। और आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को डेली लाइफ में उपयोग कर सकते है। हालांकि इसके साथ और भी इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे आप अपने जरूरत के हिसाब से देख सकते है।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Prince Kumar है और मैं पिछले 5 सालो से ऑनलाइन काम कर रहा हूं। और मैं इस blog से आपको एक सटीक और जरूरी information share करूंगा। धन्यवाद।